News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सॉफ्टबॉल में हनुमानगढ़ टीम बनी स्टेट चैम्पियन

सॉफ्टबॉल में हनुमानगढ़ टीम बनी स्टेट चैम्पियन

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के लड़कों व लड़कियों ने लहराया परचम 

पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ टीम स्टेट चैम्पियन, महिला वर्ग में उपविजेता

सेमीफाइनल मुकाबले के महिला वर्ग में हनुमानगढ़ ने जोधपुर को को व पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ ने नागौर का पराजित कर फाइनल में किया प्रवेश

टिब्बी। गांव पीरकामड़िया में राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन तथा व जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणदीप सिंह स्मृति में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ विजेता तथा महिला वर्ग में उपविजेता रही। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला वर्ग में हनुमानगढ़ व बीकानेर की टीमों ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया कि पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीकानेर ने जयपुर को 9-1 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने नागौर को 8- 0 से तथा  महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 5-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीकानेर ने नागौर को 2-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में बीकानेर ने हनुमानगढ़ को 2-1 से तथा पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ ने बीकानेर को 5-0 से पराजित किया। वही तैयारियां स्थान पर पुरुष वर्ग में जयपुर तथा महिला वर्ग में नागौर की टीम रही।  

स्टेट चैम्पियन हनुमानगढ़ टीम को टॉफी देकर सम्मानित करते हुए अ


प्रतियोगिता में अव्वल टीमों को किया सम्मानित

प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सॉफ्टबॉल खेल के लिए स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरा ने गांव में खेल के लिए सपना देखा था वो आज राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल चैम्पियन टीम में उनके प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने कर दिखाया है। खास बात ये भी है कि राज्य टीम में पीरकामड़िया के 7 खिलाड़ी खेल रहे है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीरकामडिया के सॉफ्टबॉल खेल गुरु स्वर्गीय चरणदीप सिंह की माता परमजीत कौर,पत्नी राजविंद्र कौर, बेटी सवरीन, चाचा गुरनायब सिंह परिवार सदस्य तथा अन्य परिवारजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, नरोत्तम सिंह, राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सचिव राजवीर सिंह, जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित गर्ग, सचिव अरुण शर्मा, संजय जिंदल, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के इकबाल सिंह, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह, कृष्ण चाहर, दीनदयाल बेनीवाल, रविन्द्र चाहर, ने विजेता, उपविजेता, तरह तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम को ट्रॉफी तरह मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेस्ट पिचर हनुमानगढ़ के जगदीश, बेस्ट केचर बीकानेर के परवल, बेस्ट हीटर(होमर) हनुमानगढ़ के मनोज कुमार तथा महिला वर्ग में बेस्ट पिचर हनुमानगढ़  की निर्मला,  बेस्ट केचर बीकानेर की चित्रा, बेस्ट हीटर नागौर की मनीषा जांगिड़ रही। इन खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा रेफरी, अंपायर अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों का भी सम्मान किया। इस मौके पर चरणदीप के परिवारजनों ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री हेतु एक लाख इक्कीस हजार की राशि दी। समापन अवसर पर प्रतियोगिता आब्जर्वर अभिषेक, राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सहसचिव मोहम्मद इम्तियाज, घनश्याम चित्तौड़िया, जिला कोषाध्यक्ष संदीप जिंदल, अमित मदान, अजय सिंगला, जिला आयोजन सचिव शिवराज सिंह सहित कुलदीप सिंह, कृष्ण चाहर, हरभजन सिंह, अजीत बेनीवाल, संदीप चाहर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 22 तथा महिला वर्ग में 17 टीम सहित कुल 39 टीमों के करीब 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया।  झाZ


राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ टीम स्टेट चैम्पियन
महिला वर्ग में हनुमानगढ़ की टीम रही उपविजेता








Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment