65वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन
14से 17 वर्ष के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,
15 अप्रैल तक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन होंगे जमा
माउंट आबू और जयपुर में प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 10 जून 2025 तक होगा आयोजित
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा 65वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन माउंट आबू (सिरोही) और जयपुर में किया जाएगा, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। माउंट आबू में आयोजित होने वाले शिविर में हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और तीरंदाजी जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर 21 मई से 10 जून, 2025 तक आयोजित होगा। दूसरी ओर, जयपुर में आयोजित होने वाले शिविर में फुटबॉल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साइक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वुशु और तैराकी जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर 19 मई से 8 जून, 2025 तक चलेगा। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि इन आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु 31 मई, 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात, प्रशिक्षणार्थी की जन्मतिथि ऐसी होनी चाहिए कि 31 मई, 2025 को वह 14 वर्ष से कम या 17 वर्ष से अधिक न हो। इसके लिए खिलाड़ियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, हनुमानगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़ स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र में जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अतः खेल में रुचि रखने वाले और अपने भविष्य को निखारने के इच्छुक युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाकर इन शिविरों में भाग लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।