E-Manas/ई-मानस

E Manas

माननीय राज्यपाल का हनुमानगढ़ दौरा 19 मार्च को

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े 19 मार्च को आयेंगे हनुमानगढ़


 

हनुमानगढ़। राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े 19 मार्च को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर श्री काना राम के अनुसार, निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल प्रातः 8:30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 4:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत, 20 मार्च की प्रातः श्री बागड़े जैन विश्व भारती संस्थान, लाडनूं के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस