E-Manas/ई-मानस

E Manas

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में परीक्षा का आयोजन

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को

जिलेभर में 358 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 19,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य

हनुमानगढ़। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं एवं नगर परिषद क्षेत्रों में रविवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी इस अवधि में किसी भी समय परीक्षा केंद्र पर आकर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा, ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ, ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ तथा शहरी क्षेत्र में यूसीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

19,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के 19,000 महिला एवं पुरुष असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉकों में 358 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं वीक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत हैं या जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है और वे नवसाक्षर के रूप में परीक्षा देना चाहते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस