राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV पुनः परीक्षा रविवार को
हनुमानगढ़ व पीलीबंगा के 44 परीक्षा केंद्रों पर 14,047 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
हनुमानगढ़। राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV पुनः परीक्षा, 2022 रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। परीक्षा हनुमानगढ़ के 38 और पीलीबंगा के 6 परीक्षा केंद्रों सहित कुल 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 14,047 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्राधीक्षकों एवं उप समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ उम्मेदी लाल मीना को परीक्षा समन्वयक तथा उपखंड अधिकारी पीलीबंगा श्रीमती अमिता बिश्नोई को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा हेतु कन्ट्रोल रूम का गठन किया जा चुका है, जो 21 मार्च, 2025 से प्रभावी है। इसका संपर्क नंबर 01552-260299 है। परीक्षार्थी किसी भी समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी मनोज कुमार, प्रधानाचार्य के मोबाइल नंबर 9875195502 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
सुरक्षा एवं परीक्षा सामग्री
परीक्षा सामग्री स्ट्रॉन्ग रूम (कोषालय डबल लॉक) में सुरक्षित रखी जाएगी, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा संग्रहण केंद्र की प्रभारी नौरंगदेसर तहसीलदार सुश्री भावना शर्मा को नियुक्त किया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व तक ही दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा में अंगूठी, चेन, कंगन आदि आभूषण पहनने पर प्रतिबंध रहेगा।
सुविधाएँ एवं परिवहन व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हनुमानगढ़ को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, हनुमानगढ़ द्वारा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, हनुमानगढ़ को निर्देशित किया गया है।