E-Manas/ई-मानस

E Manas

उपस्वास्थ्य केन्द्र सहारणी क्वॉलिटी सर्टिफाइड

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र सहारणी अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड

तीन साल में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 3.78 लाख रुपये

जिले में अब तक 22 चिकित्सा संस्थान हुए क्वालिटी सर्टिफाइड

हनुमानगढ़। ब्लॉक टिब्बी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र सहारणी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं। नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहारणी को 82.06 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के मार्गदर्शन में जिले के 21 चिकित्सा संस्थानों के साथ एक और संस्थान के जुडऩे से अब कुल 22 चिकित्सा संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफाइड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहारणी चिकित्सा संस्थान को 1.26 लाख रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। इस तरह चिकित्सा संस्थान को आगामी तीन वर्ष में 3.78 लाख रुपए मिलेंगे। डॉ. कुलदीप बराड़ ने रावतसर बीसीएमओ एवं एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनिंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ को जिले में अब तक 22 चिकित्सा संस्थानों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन होने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभाग को बुधवार सुबह नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहारणी को 82.06 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली। डॉ. कुलदीप बराड़ ने कहा कि रावतसर बीसीएमओ एवं एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला क्वालिटी टीम के पूर्ण सहयोग से टिब्बी बीसीएमओ डॉ. अनिल गोयल की देखरेख में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मचारी सीएचओ रमन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर मनोहर सिंह, ब्लॉक टीम सदस्य नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र, फार्मासिस्ट सुशील छींपा द्वारा टीम वर्क में कार्य करने पर संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफाई हुआ। डॉ. मनिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम सदस्य फार्मासिस्ट सन्नी ग्रोवर, नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छींपा ने सराहनीय प्रयास किये। सीएचसी सूरेवाला के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणविजय सिंह के सहरानीय प्रयास और पूर्ण सहयोग की बदौलत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य सहारणी को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। उन्होंने बताया जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल सहित 21 अन्य चिकित्सा संस्थानों के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र सहारणी भी एनक्यूएएस युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस