E-Manas/ई-मानस

E Manas

अंतोदय शिविर के सफलता की कहानी

तीन दशक पुरानी परेशानी का समाधान, डबली कलां के किसानों को मिला राहत का रास्ता

राजस्व विभाग ने समझाइश से सुलझाया विवाद, किसान बोले— “अब चैन से खेत जाएंगे”

हनुमानगढ़/टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत डबली कलां में मंगलवार को आयोजित जनकल्याण शिविर आमजन के लिए राहत का जरिया बना। शिविर के दौरान चक 9 डीबीएल में तीन दशक से संकरे रास्ते को लेकर चला आ रहा विवाद राजस्व विभाग की समझाइश और दोनों पक्षों की सहमति से सुलझ गया। किसान दलवारा सिंह और उनके चचेरे भाई के बीच आपसी विवाद के चलते 30 वर्षों से केवल 8 फीट चौड़ा रास्ता किसानों की आवाजाही के लिए उपलब्ध था, जिससे ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों की आवाजाही में बार-बार विवाद व असुविधा उत्पन्न होती थी। आमने-सामने से आने वाले ट्रैक्टरों की टक्कर तक की नौबत कई बार आ चुकी थी।

शिविर के मौके पर राजस्व टीम ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और शांतिपूर्ण सहमति से रास्ता खुलवाया गया, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। रास्ते के चौड़ा होने से अब बड़ी मशीनरी, ट्रैक्टर व अन्य कृषि गतिविधियों में सहूलियत मिलेगी। किसानों ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से जमीनी स्तर की समस्याओं का तुरंत समाधान होता है और प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री सूर्य देव स्वामी, गिरदावर श्री सुखदेव सहारण, पटवारी श्री मदन लाल एवं पटवारी श्री सुभाष पूनिया मौके पर मौजूद रहे और समाधान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। ग्रामीणों ने राज्य सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि “शिविर से हमारे लिए सचमुच राहत का रास्ता निकला है।”




Post a Comment

Previous Post Next Post