E-Manas/ई-मानस

E Manas

कपास की उन्नत खेती पर विशेषज्ञों की चर्चा

कृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम" में कपास की उन्नत खेती पर विशेषज्ञों की चर्चा


हनुमानगढ़। कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित "कृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम" का  प्रसारण गुरुवार को अपराह्न 3:00 से 4:00 बजे तक किया गया। कार्यक्रम में कपास की उन्नत खेती पर विशेषज्ञों ने चर्चा की, जिसमें बुवाई से लेकर चुनाई तक की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई।कपास हनुमानगढ़ जिले की एक प्रमुख नगदी फसल है, जो प्रतिवर्ष लगभग 1.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोई जाती है। प्रसारण के दौरान विशेषज्ञों ने बुवाई का सही समय, बीज की मात्रा, सिंचाई प्रबंधन, निराई-गुड़ाई, पौषक तत्वों की आवश्यकता एवं कीट-व्याधि नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम से जिले के लगभग 450 कृषक लाभान्वित हुए। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने में मदद करेंगे, जिससे उनकी पैदावार और आय में वृद्धि होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस