हनुमानगढ़ में ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम, सहकारिता वर्ष पर हुआ विशेष आयोजन
हनुमानगढ़। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित 'सहकार से समृद्धि' एवं सहकारिता वर्ष के अवसर पर श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेश टाक एवं क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी (सहकारी समितियां) बीकानेर श्री रणवीर सिंह उपस्थित रहे। संघ के प्रबंध संचालक उग्रसैन सहारण ने संघ की प्रगति रिपोर्ट एवं नवाचारों पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संघ किस प्रकार सहकारी प्रयासों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर रहा है।इस अवसर पर सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण ने विभागीय प्रतिनिधियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा सहकारिता की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक ने ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विभाग स्तर पर संचालित विभिन्न सहकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। इस कार्यक्रम के माध्यम से सहकारिता के महत्व को रेखांकित किया गया तथा इसमें शामिल अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहकारिता को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Tags:
हनुमानगढ़