चंदूरवाली में ब्लॉक स्तरीय मानस खेल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
महिला वर्ग में चंदूरवाली पुरुष वर्ग में बशीर की टीम रही विजेता
हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त करने के लिए जिला कलेक्टर श्री काना राम के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मानस अभियान में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय खेल गतिविधियों के तहत रविवार को टिब्बी ब्लॉक के गांव चंदूरवाली में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग चंदूरवाली विजेता व साबुआना की टीम उपविजेता तथा महिला वर्ग बशीर की टीम विजेता तथा पन्नीवाली की टीम उपविजेता रही। खास बात ये है कि खेल का नशा सभी नशे को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। उसी के तहत मानस अभियान में त्रिस्तरीय खेल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है। मार्च माह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कबड्डी खेल गतिविधियों में रविवार को चंदूरवाली में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हुई। मानस खेल अभियान के तहत ब्लॉक प्रतियोगिता प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर की विजेता 26 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में 21 व महिला वर्ग में 5 टीम ने भाग लिया।प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रशासक हंसराज धारणिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बाबूलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के आरपी आत्माराम, प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र झोरड़ ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर समस्त खिलाडियो व उपस्थित ग्रामीणों को मानस नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सभी खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लेते हुए प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने में दम खम दिखाया। प्रतियोगिता सह प्रभारी चरणजीत सिंह व लखबीर सिंह ने बताया कि महिला वर्ग में चंदूरवाली की टीम विजेता व साबुआना की टीम उपविजेता रही। वही पुरुष वर्ग में बशीर विजेता व पन्नीवाली उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक हंसराज धारणीया, प्रधानाचार्य जगदीश झोरड़ एसडीएमसी सदस्य दिलीप रोझ व श्रवण रोझ व रामजीलाल शाशि, चरणजीत सिंह, लखबीर सिंह, अमरसिंह सिहाग राष्ट्रीय प्रशिक्षक ने विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कृत किया। ये विजेता और उपविजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।