राजस्थान स्थापना दिवस पर 25 से 31 मार्च तक सात दिवसीय कार्यक्रम
कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
![]() |
राजस्थान स्थापना दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक लेते हुए जिला कलेक्टर कानाराम एवं उपस्थित अधिकारीगण |
हनुमानगढ़। राजस्थान के एकीकरण के दौरान 30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों के विलय से "वृहत्तर राजस्थान संघ" बना। इसी कारण 30 मार्च को प्रतिवर्ष राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राजस्थान स्थापना दिवस को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर श्री काना राम ने रविवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा 25 से 31 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार राजस्थान दिवस के अवसर पर किसान, गरीब, महिलाएं और युवा केंद्रित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएगी। कार्यक्रमों की कड़ी में 25 मार्च को जंक्शन स्थित सिविल लाईन सामुदायिक भवन में महिला सम्मेलन, 26 मार्च को सिविल लाईन सामुदायिक भवन में गरीब एवं अंत्योदय कार्यक्रम, 27 मार्च को सुशासन समारोह, 28 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव, 29 मार्च को किसान सम्मेलन, 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम, और 31 मार्च को निवेश उत्सव आयोजित किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों को कार्यक्रमों की प्रभावी योजना बनाने और उनके सफल आयोजन के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सरकार द्वारा की जाने वाली संभावित घोषणाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण, निर्माण श्रमिकों को अनुदान राशि का वितरण, स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रॉपर्टी पार्सल वितरण, पंच-गौरव पुस्तिका का विमोचन, पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य योजना को लॉन्च किया जाएगा। विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण, पीएम किसान सम्मान निधि, रोजगार उत्सव में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे।
महिला सम्मेलन में महिलाओं और बालिकाओं के विकास की योजनाएं
महिला सम्मेलन में 25 मार्च को लाड़ो योजना का डीबीटी हस्तांतरण, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण होगा। महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का वितरण, महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय/रीडिंग रूम उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश, विवेकानंद स्कॉलरशिप के चयन पत्र वितरण, कालीबाई भील योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए समन्वय स्थापित करें। इसके साथ ही उन्होंने समयबद्ध तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, कृषि संयुक्त निदेशक प्रमोद यादव, आईसीडीएस उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, सीपीओ विनोद गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।