E-Manas/ई-मानस

E Manas

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक


हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण के कार्य अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के प्रथम चरण में जिले की 16 ग्राम पंचायत के 97 गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के कार्य अनुमोदित किए गए थे। द्वितीय चरण में जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 130 गांवों में कार्य अनुमोदित किए जाने प्रस्तावित है।भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने किसानों के हित के लिए डिग्गियों, खालों, जोहड़ निर्माण को मजबूती देते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने हरियालों राजस्थान अंतर्गत आगामी दिनों में पौधरोपण को ध्यान में रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के निर्देश दिए। बैठक में 33.19 करोड़ रुपए के 848 कार्य अनुमोदन के लिए रखे गए।बैठक में जिला कलेक्टर सहित भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल एवं जनप्रतिनिधि श्रीमती गुलाब सिंवर, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एक्सईएन शरीफ मोहम्मद, पीएचईडी एसई  विजय वर्मा मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस