भीषण गर्मी के मद्देनजर विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हिटवेव को देखते हुए विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी के समय में बदलाव, मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में परिवर्तन
हनुमानगढ़,। जिले में हीट वेव एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर काना राम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शनिवार को सभी विद्यालयों में हीट वेव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही, विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा आंगनबाड़ियों का संचालन समय प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाए। मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय भी बदलने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए। निस्तारण से पूर्व परिवादियों से संवाद अवश्य करें। सड़कों, सीवरेज एवं भवन निर्माण कार्य स्थलों पर छाया के लिए टेंट और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 10 या उससे अधिक श्रमिकों वाली साइट्स की सूची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वहां आवश्यक चिकित्सा प्रबंध किए जा सकें। मंडियों, ईंट भट्टों एवं औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों के लिए आशा सहयोगिनियों के माध्यम से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। निराश्रित पशुओं के लिए खेलियों में जलभराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंधड़ की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और पशुपालकों, कृषकों, श्रमिकों एवं विद्यार्थियों के लिए विभागों को हीट वेव से बचाव संबंधी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ जिला परिषद सीईओ ओ. पी. बिश्नोई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।