E-Manas/ई-मानस

E Manas

गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम पंजीयन

प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम पंजीयन शिविर

7 से 17 अप्रैल तक निःशुल्क पंजीकरण अभियान, आयुष्मान भारत योजना का भी मिलेगा लाभ


हनुमानगढ़। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा राज्य के श्रम विभागों के सहयोग से प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स के लिए 7 से 17 अप्रैल 2025 तक एक विशेष राष्ट्रव्यापी ई-श्रम पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। श्रम कल्याण अधिकारी देवेन्द्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़ोमैटो, स्विगी, ओला, ऊबर, रेडियो, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट, ई-कार्ट, अर्बन कंपनी आदि जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कार्यरत सभी गिग वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो तथा ईपीएफओ, ईएसआईसी का सदस्य या आयकरदाता नहीं होना चाहिए। पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा।

ऐसे होगा पंजीकरण

श्रमिकों को पंजीकरण के लिए आयोजित विशेष शिविरों में आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना होगा। यह पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है।

10 से 17 अप्रैल तक हर ब्लॉक में पंजीयन शिविर

जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक ब्लॉक में 10 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित गिग वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस