ठहरिए....दिल दहलाने वाली आगजनी में जलकर हुआ राख,
सड़क हादसे में दो ट्रको की आमने सामने से टक्कर में लगी आग, तीन जने जिंदा जले वही खेतो में लगी आग से संकड़ों बीघा में पड़े भूसा जलकर हो गया राख
पहली घटना हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील क्षेत्र मे मेगा हाइवे पर गांव धन्नासर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में दो ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों में आग लग गई, ट्रक में मौजूद 3 लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलने के बाद रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन इस दौरान ट्रक में तीन जने जिंदा जल गए। वही समस्त दस्तावेज सहित मोबाइल जलने से उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने ट्रक के नंबरों के आधार पर पहचान के साक्ष्य जुटाए।
दूसरी घटना हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील में शनिवार को देर शाम सलेमगढ-मसानी, खाराखेड़ा, बशीर, चंदूरवाली कैंचियां, 18 जीजीआर, तलवाड़ा झील व सूरेवाला की रोही में आग लग गई।शनिवार देर शाम तेज आंधी से आगजनी में सैकड़ों बीघा में गेहूं का कचरा, तूड़ी जल गई। तेज हवा के दौर में आग पर काबू पाने के लिए टिब्बी, संगरिया तथा हनुमानगढ़ से दमकल ने किसानो के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।