पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिले में अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, सीमाओं पर नाकाबंदी
वीसी में संभागीय आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, होटल-लॉज में बाहरी व्यक्तियों की गहन जांच के आदेश
हनुमानगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। रविवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वीसी हुई। इसमें कलेक्टर श्री काना राम और एसपी श्री अरशद अली सहित जिले के सभी अधिकारी जुड़े। वीसी में सभी उपखंड अधिकारियों, एडिशनल एसपी, डीएसपी और थानाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने और सेना की मूवमेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी, वीडियो, लोकेशन शेयर नहीं करने के सख्त आदेश दिए गए।
बॉर्डर पर कड़ी निगरानी, सीएलजी मीटिंग के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश
सीमा क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। होटल, लॉज, रेस्ट हाउस, मंडी, ईंट भट्ठों और रेलवे स्टेशनों पर बाहरी लोगों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। किरायेदारों पर नजर रखने के लिए मकान मालिकों को पाबंद किया गया है। थानाधिकारियों को सीएलजी (कम्युनिटी लायजन ग्रुप) की बैठक लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश मिले हैं। सभी मिश्रित आबादी वाले गांवों में पुलिस विशेष निगरानी रख रही है।
सोशल मीडिया पर नजर
जिला विशेष शाखा और सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखे हुए हैं। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट सामने आते ही तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद किया गया है। ऐसे प्रभावी व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया है जो तनाव की स्थिति में प्रशासन का सहयोग करते हैं। वीसी में जिला कलेक्टर काना राम, एसपी अरशद अली, एडिशनल एसपी जनेश तंवर, डीएसपी श्रीमती मीनाक्षी, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल और तहसीलदार हरीश सारण समेत सभी थानाधिकारी और उपखंड अधिकारी शामिल हुए।