राजकीय मेडिकल कॉलेज में "एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मेडिसिन" कार्यक्रम
हनुमानगढ़। राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय द्वारा फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के लिए शनिवार को "एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मेडिसिन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने किया। उन्होंने छात्रों को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ने और भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन जैन (बायोकैमिस्ट्री विभाग) द्वारा किया गया, जो इंटरैक्टिव लर्निंग गतिविधियों से भरपूर रहा। छात्रों ने माइक्रोस्कोपी, रक्त समूह (बल्ड ग्रुप) की पहचान तथा बायोकैमिस्ट्री के रंगीन प्रयोगों का आनंद लिया। हाथ धोने की सही तकनीक, हीट वेव से बचाव के उपाय, नाक से खून बहने अथवा बेहोश होने की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार को रोल-प्ले के माध्यम से सिखाया गया। इसके साथ ही छात्रों को बीपी और पल्स मापने की विधि भी सिखाई गई। मेडिकल मार्वल प्रदर्शनी के दौरान छात्रों ने एनाटॉमी मॉडल्स देखे और दिनचर्या में अनियमितता से उत्पन्न होने वाली बीमारियों एवं उनकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा छात्रों ने अपनी करियर यात्रा की कहानियाँ साझा कीं, जिससे स्कूली छात्रों को प्रोत्साहन मिला। इसके पश्चात विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज कैंपस का भ्रमण भी कराया गया। समापन जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र और फीडबैक संग्रह के साथ हुआ। इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Tags:
हनुमानगढ़