मसीतांवाली के पास आईजीएनपी के किनारे झाड़ियों में लगी आग, तीन दमकलों ने पाया आग पर काबू
आईजीएनपी की आरडी 22 24 के पास लगी आग
टिब्बीः मसीतांवाली हेड के पास स्थित आरडी 22 से 24 के मध्य झाड़ियों में लगी आग से उठाता धुएं का गुबार।हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी तहसील गांव मसीतांवाली के पास आईजीएनपी की आरडी 22 24 के मध्य रविवार दोपहर को झाड़ियों में आग लग गई।आग लगने के बाद चारों तरफ उठे धुएं के गुबार ने आप पास की ढाणियों में किसान एकत्रित हो गए। आग के तेजी से फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली। मसीतांवाली वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार बिश्नोई ने आग के बारे में दमकल विभाग के लिए सूचना दी। जिसके बाद टिब्बी, हनुमानगढ़ व रावतसर से पहुंची तीन दमकलों ने पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Tags:
स्थानीय खबरें