E-Manas/ई-मानस

E Manas

मिशन परिवार विकास अभियान

हनुमानगढ़ में 'मिशन परिवार विकास अभियान सोमवार को होगा शुरू

28 अप्रैल से 4 मई तक मोबिलाईजेशन सप्ताह, फिर शुरू होगा सेवा वितरण सप्ताह



हनुमानगढ़। मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले में सोमवार 28 अप्रैल से जनजागृति अभियान शुरू हुआ, जो आगामी 4 मई 2025 तक चलेगा। दो चरणों में चलने वाले इस पखवाड़े के तहत पहले सप्ताह में सीमित परिवार और बच्चों में अंतराल रखने के प्रति जागरुकता करने के लिए मोबिलाइजेशन पखवाड़ा और इसके बाद दूसरे सप्ताह में सेवा वितरण सप्ताह मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि प्रथम सप्ताह सोमवार 28 अप्रैल से प्रारंभ है, जो 4 मई 2025 तक मोबिलाइजेशन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। मोबिलाइजेशन पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अपने क्षेत्र में अलग-अलग गतिविधियां करेंगी। इनके द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क कर सीमित परिवार के लाभ, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा गर्भनिरोधक इन्जेक्शन, परिवार कल्याण सेवाएं और पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरा सप्ताह पांच मई से 11 मई 2025 तक सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसमें विगत सप्ताह में प्रेरित किए गए लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थानों पर स्थाई व अस्थाई साधनों यथा नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, कण्डोम, गोलियां, अंतरा आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं अभियान के दौरान विभाग के आईईसी हनुमानगढ़ फेसबुक व ट्वीटर पेज सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस