जिला कलेक्टर की समीक्षा बैठक दिए निर्देश
पेयजल, विद्युत आपूर्ति और हीटवेव से बचाव पर जोर
टीबी मुक्त भारत अभियान और विभागीय योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा
नशा मुक्त मानस खेल प्रतियोगिता में इस माह पारंपरिक लोक खेल गतिविधियां
हनुमानगढ़। पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारियों एवं हीटवेव से बचाव के साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर काना राम ने की। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे ढीले तारों को ठीक करें और विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखें। उन्होंने हिटवेव से बचाव के लिए श्रमिकों के लिए छाया और पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति, निराश्रित पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था और पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के निर्देश दिए। पेयजल सप्लाई को लेकर जानकारी दी गई कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत 20 अप्रैल से 20 मई तक नहरबंदी रहेगी। इस दौरान पेयजल आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में 2,334 मरीज चिह्नित हैं और इनके लिए 1,908 निश्चय मित्र बनाए जा चुके हैं। डॉ. शर्मा ने हीटवेव से बचाव के लिए दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी। मनरेगा की 167 साइटों और 1200 से अधिक स्कूलों में चिकित्सा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है तथा 75 फीसदी विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट हो चुकी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत 45,190 पशुओं को लॉटरी द्वारा चयनित किया गया है। लगभग 6,000 पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
नशा मुक्त मानस खेल प्रतियोगिता में इस माह पारंपरिक लोक खेल गतिविधियां
जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि नशामुक्ति हेतु मानस अभियान के तहत मई 2025 में पारंपरिक लोक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। रस्साकशी, सितोलिया और रूमाल झपट्टा जैसी प्रतियोगिताएँ ग्राम पंचायत स्तर पर 8 मई, ब्लॉक स्तर पर 10 मई और जिला स्तर पर 13 मई को राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया जाएगा।इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।