खेल: पीरकामड़िया में एक दिवसीय डे नाइट ऑल इंडिया न्यू शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर पंजाब ने बाजी मारी
प्रतियोगिता में 55 टीमों के करीब 350 खिलाड़ियों ने लिया भाग
फाइनल मुकाबले में घटयां वाली पंजाब ने भटिया टहां को किया पराजित, तृतीय स्थान पर गुरी पंजाब की टीम रही
पीरकामड़िया में आयोजित डे नाइट न्यू शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही गुरी पंजाब टीम को सम्मानित करते हुए
टिब्बी। तहसील में पीरो की पवित्र धरा, भामाशाहों का गांव एवं अश्व ग्राम की पहचान बनाने वाले गांव पीरकामड़िया में ग्रामवासियों के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रथम डे नाइट आल इंडिया न्यू शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता मंगलवार संपन्न हुई। जिसमें पंजाब की टीम अव्वल रही। प्रतियोगिता की खास बात ये है कि संत बाबा भोला गिरी जी महाराज के सानिध्य में संत बाबा आलोक गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों की करीब 55 टीमों के करीब 350 खिलाड़ियों ने खेल भावना से दूधिया रोशनी में दमखम दिखाया। ग्रामवासियों के सहयोग से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं खेल से जोड़ने की पहल में आयोजित डे नाइट शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार शाम को संत बाबा आलोक गिरी जी महाराज द्वारा भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच बड़ा ही रोचक रहा। जिसमें पनिहारी हरियाणा व गुरी पंजाब के मध्य खेला गया। जिसमें पनिहारी हरियाणा की टीम विजय रही। प्रतियोगिता चार मैदानों पर दूधिया रोशनी में देर मध्य रात तक खेले गए। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों,आस पास के गांवों, दूरदराज से टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए आए ग्रामीण, खिलाड़ी मौजूद रहे। समस्त खिलाड़ियों ने भारी उत्साह के साथ प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर पंजाब की टीम ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में घटयां वाली पंजाब ने भटिया टहां पंजाब को पराजित कर अव्वल रही। तृतीय स्थान पर भी पंजाब राज्य की गुरी की टीम रही। वही प्रतियोगिता के बेस्ट शूटर पंजाब के कुलदीप व अरमान, बेस्ट नेट मैंन खुशी, बेस्ट डिफेंसर पम्मो को चुना गया। प्रतियोगिता में अव्वल टीमों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार एक सौ ग्यारह रुपए का नगद इनाम, उपविजेता को 21 हजार एक सौ ग्यारह रुपए, तृतीय तथा चौथे स्थान पर रहने वाले को 5 हजार एक सौ ग्यारह, व प्रतियोगिता में बेस्ट शूटर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट नेटमैंन को तीन हजार एक सौ ग्यारह रुपए नगद इनाम राशि व ट्रॉफी तथा पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में खास बात ये भी रही कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला खिलाड़ी नशे से ग्रसित पाए जाने पर प्रतिबंधित था। ग्रामवासियों द्वारा प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई।