E-Manas/ई-मानस

E Manas

गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट

गर्मी और हीट वेव से निपटने की तैयारियां तेज, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

विद्यार्थियों, पशुओं और आमजन की सुरक्षा प्राथमिकता में, प्रशासन अलर्ट मोड पर



हनुमानगढ़। बढ़ती गर्मी, लू (हीट वेव) और अन्य मौसमी आपदाओं से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की बुधवार को विस्तार से समीक्षा की गई। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर काना राम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें एवं पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय में धूप में प्रार्थना न करवाई जाए। स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। आगामी शनिवार को हीट वेव के संबंध में स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए। पशुपालन विभाग को एडवाइजरी जारी करने तथा दवाओं की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निराश्रित पशुओं के लिए पेयजल खेलियों की नियमित सफाई एवं समय-समय पर पानी भरवाने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने तथा जलदाय विभाग को 25 अप्रैल से आईजीएनपी में पूर्णतः क्लोजर को ध्यान में रखते हुए डिग्गियों को समय रहते भरवाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को ओआरएस व आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। मनरेगा के कार्यों के समय में बदलाव तथा सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था के संदर्भ में निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर सहित सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, पीएचईडी के विजय कुमार, डिस्कॉम से रिछपाल चारण, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता एवं एपीआरओ राजपाल उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस