E-Manas/ई-मानस

E Manas

परिंडा अभियान का किया शुभारंभ

जिला कलेक्टर ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के साथ जिले में परिंडा अभियान का किया शुभारंभ  

भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों एवं पशुओं का विशेष रूप से ध्यान रखने, परिंडे बांधने तथा उनमें नियमित रूप से पानी भरने की आमजन से की अपील 


हनुमानगढ़
। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, राजस्थान के तत्वावधान में सोमवार को जिले भर में 'परिंडा अभियान' की शुरुआत की गई। जिला कलेक्टर काना राम ने कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए पानी और दाने हेतु परिंडे बांधे कर अभियान की शुरुआत की।जिला कलेक्टर श्री काना राम ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे कार्यों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए आने वाले दो महीनों तक जिले में इस प्रकार के अभियानों को और अधिक व्यापक रूप से संचालित करने के आदेश दिए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों एवं पशुओं का विशेष रूप से ध्यान रखें। उनके लिए परिंडे बांधे तथा उन्हें नियमित रूप से पानी से भरे। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, स्काउट गाइड के जिला ऑर्गेनाइज़र श दीपक यादव, ओएस साबिर अली, एपीआरओ राजपाल, जिला प्रभारी श्रीमती रणजीत कौर, सहकारिता विभाग के अमीलाल सहारण, सुमेर सिंह, दीपक नागर तथा स्काउट के अन्य सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस