E-Manas/ई-मानस

E Manas

राजस्थान वित्त निगम की योजनाओं की दी जानकारी

उद्यमियों और सीए के साथ संवाद कर आरएफसी की योजनाओं की दी जानकारी

हनुमानगढ़। राजस्थान वित्त निगम के उप महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने सोमवार को बीकानेर संभाग शाखा कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों और भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निगम की नई योजनाओं और हाल ही में किए गए सरलीकरण के बारे में जानकारी दी। सुरेश कुमार ने बताया कि निगम ने उद्यमियों के लिए कई राहत भरे कदम उठाए हैं। इनमें ब्याज दर में आधा प्रतिशत की कटौती, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में दो करोड़ रुपये तक ऋण पर ब्याज अनुदान, आवेदन व प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी तक कमी जैसे प्रावधान शामिल हैं।

गुड बॉरोवर स्कीम में मिली राहत

 सुरेश कुमार ने बताया कि गुड बॉरोवर स्कीम के तहत अब पुनर्भुगतान अवधि को 7 साल तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही प्रतिभूति राशि के 70 फीसदी तक ऋण स्वीकृत और स्वीकृत ऋण की 70 फीसदी राशि प्रथम किश्त में जारी की जाएगी। बैंकर रिपोर्ट में भी शिथिलता दी गई है। भवन की प्रचलित दरों में संशोधन किया गया है और सीए के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।

निगम से जुड़ने की अपील

उप महाप्रबंधक ने उद्यमियों और सीए को आरएफसी की योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने और लाभ उठाने की अपील की। शाखा प्रबंधक श्री रिछपाल पावड़िया ने भी 6 फीसदी ब्याज अनुदानित युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सरल ऋण योजना, फ्लेक्सी ऋण योजना, साधारण ऋण योजना, टॉप अप योजना, गुड बॉरोवर योजना व एमएसएमई टेक अपग्रेड योजना की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में श्री सुभाष मित्तल, श्री शांतिलाल बोथरा, श्री हेतराम पुनिया, श्री इकबाल खान, श्री माणक कोचर, श्री पंकज सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस