E-Manas/ई-मानस

E Manas

मां नेत्र वाउचर योजना ट्रक, बस ड्राइवरों व कामगारों की आंखों की होगी जांच

'मां नेत्र वाउचर योजना' में लगेंगे शिविर, निशुल्क आंखों की जांच व मिलेंगे चश्मे

26 से 30 अप्रेल तक सीएचसी संगरिया, एमजीएम जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल नोहर, सीएचसी रावतसर एवं सीएचसी पल्लू में होगी आंखों की जांच

ट्रक ड्राइवरों, बस ड्राइवरों सहित अन्य कामगारों जैसे कारीगर, दर्जी, बढ़ाई, नाई आदि की आंखों की जांच कर वितरित होंगे चश्में

हनुमानगढ़। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत जिला हनुमानगढ़ सहित राज्य में 'मां नेत्र वाउचर योजना" की क्रियान्विति की जानी है। योजना के तहत जिले में 26 से 30 अप्रेल तक ट्रक ड्राइवरों, बस ड्राइवरों सहित अन्य कामगारों जैसे कारीगर, दर्जी, बढ़ाई, नाई आदि की आंखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क चश्में वितरित किए जाएंगे। योजना की क्रियान्विति के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। राज्य स्तर से निदेशक (जन स्वास्थ्य) एवं जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में जिले में कार्यरत 5 नेत्र सहायक शामिल रहे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार जिले में 'मां नेत्र वाउचर योजना" के तहत वीसी में जानकारी दी गई कि 26 से 30 अप्रेल तक राजस्थान के निवासियों जिसमें ट्रक ड्राइवर, बस ड्राइवर, कारीगर, दर्जी, बढ़ाई, नाई आदि की आंखों की जांच की जाएगी। आंखों की जांच नेत्र सहायकों द्वारा की जाएगी। सीएचसी संगरिया में कार्यरत नेत्र सहायक अशोक कुमार, एमजीएम जिला अस्पताल में कार्यरत मनीराम सैनी, उपजिला अस्पताल नोहर में कार्यरत भंवरलाल, सीएचसी रावतसर में कार्यरत शंकरलाल एवं सीएचसी पल्लू में कार्यरत नेत्र सहायक गरिमा द्वारा आमजन की आंखों की जांच की जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार नेत्र सहायक अपने पदस्थापन स्थान के नजदीकी क्षेत्रों में लोगों की आंखों की जांच कर सूची जयपुर भिजवाएंगे, जहां से मरीजों के लिए नि:शुल्क चश्में भेजे जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस