सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ अंबेडकर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, 40 परीक्षार्थियों ने लिया भाग 

टिब्बी। स्थानीय डॉ अंबेडकर भवन में धम्म भूमि शाखा टिब्बी द्वारा रविवार को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पश्चात कांशीराम जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता के परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा  4 में अतुल, 5 में प्रिंस, 6 में पायल, 7 में लक्ष्यदीप, 8 में खुशदीप , 9 में प्रद्युमन, 10 में राहुल, 12 में मनीष, स्नातक तृतीय वर्ष में सुमन व संपूर्ण प्रतियोगिता में तृतीय पायल, द्वितीय विनीत व प्रथम विनोद कुमार रहे। इस अवसर पर  पत्रकार प्रभुराम, अंबेडकर नवयुवक संघ कें कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार , शिवमंगल सिंह सुमन व धर्मपाल उपस्थित थे। परीक्षा प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि आगामी परीक्षा 25 मई, 2025 रविवार को आयोजित होगी। जिन विद्यार्थियों ने भाग लेना हो वो 20 मई , 2025 तक अपना नाम लिखा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post