विश्व मलेरिया दिवस पर चिकित्साकर्मियों द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन
हनुमानगढ़। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। चिकित्सा संस्थानों में इस दिवस पर जन-जागरूकता और शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा चिकित्साकर्मियों द्वारा चिकित्सा संस्थानों की सफाई, कूलर व परिण्डों का पानी बदला गया। फील्ड में आशा, एएनएम एवं चिकित्साकर्मियों ने एंटी लार्वल एक्टीविटी की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो कि मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया से बचने और इसके प्रति जागरूक रहने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है, जिससे एक व्यक्ति और उसका परिवार इससे बच सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियों यथा मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया आदि से बचाव एवं रोकथाम के लिए नियमित रूप से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन कदमों से मलेरिया उन्मूलन की दिशा में सुधारात्मक परिणाम मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समुदाय में मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिये प्रभावी आईईसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। चिकित्साकर्मियों द्वारा लार्वा प्रदर्शन, ऑडियो-वीडियो सहित अन्य माध्यमों द्वारा आमजन को जागृत कर मलेरिया उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सहित जिले में एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन, फोकल स्प्रे एवं फॉगिंग आदि गतिविधियां की जा रही हैं। इसके अलावा घरों में जाकर कूलर, नालियां एवं टंकियों की जांच कर पानी बदलवाया जा रहा है।