E-Manas/ई-मानस

E Manas

हीटवेव की तैयारियों को लेंगे जायजा

हीटवेव : जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर्स नियुक्त, खण्ड स्तर की व्यवस्थाओं की करेंगे रिर्पोटिंग 

डॉ. नवनीत शर्मा एवं डॉ. पवन कुमार ने वीसी में दिए दिशा-निर्देश



हनुमानगढ़। गमी एवं लू-तापघात की व्यवस्थाओं को निरीक्षण अभियान के तहत जिला स्तर से नोडल ऑफिसरों की नियुक्ति की गई है, जो खण्ड स्तर की समस्त व्यवस्थाओं एवं दैनिक रिपोर्टिंग के लिए खण्ड स्तर पर सहयोग करेंगे। इसी संबंध में आज पुन: एक वीडियो कांफ्रेसिंग (वीसी) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, राज्य नोडल अधिकारी एसएनओ (एचआर) डॉ. पवन कुमार ने चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं के बारे में बीसीएमओ, मेडिकल ऑफिसर्स से चर्चा की।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया गर्मी के मौसम को देखते हुए खण्ड स्तर की समस्त व्यवस्थाओं की जांच एवं रिपोर्टिंग के लिए जिला स्तर से नोडल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है। यह नोडल ऑफिसर्स खण्ड स्तर की समस्त व्यवस्थाओं, कार्यों एवं रिर्पोटिंग की जानकारी समय-समय पर लेते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनूप सिंघल को खण्ड संगरिया, यूपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़ को रावतसर, डीएनओ सुदेश कुमार को खण्ड भादरा, डीपीसी अनीश गांधी को पीलीबंगा, डीपीसी संदीप कुमार को नोहर, डेंटल हाईजिनिस्ट श्रीमती अंजूबाला को हनुमानगढ़ एवं डीईओ त्रिलोकेश्वर शर्मा को खण्ड टिब्बी का नोडल ऑफिसर्स नियुक्त किया गया है। इसी के चलते आज दोपहर एक वीसी का आयोजन कर सभी चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। इनमें चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली परेशानियों एवं रिर्पोटिंग के बारे चर्चा की गई। विशेष तौर पर पीएचसी पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया रिजर्व वार्ड, पंखे, कूलर, एसी, खिड़कियों पर पर्दे, वाटर कूलर, जगह-जगह पर मटके आदि व्यवस्थाओं को बार-बार चैक करने के निर्देश दिए। स्टाफ को भी सभी कार्यों के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। राज्य नोडल अधिकारी एसएनओ (एचआर) डॉ. पवन कुमार ने वीसी में हीटवेव एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में राज्य स्तर से मिलने वाले सभी निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए की वार्डों की नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं कूलरों में दिन में दो या तीन बार पानी बदला जाए। जगह-जगह ओआरएस कॉर्नर बनाने एवं उसे बनाने की विधि के बारे में आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टाफ को लू-तापघात में व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के साथ आए लोगों के लिए वेटिंग एरिया में भी ठण्डी हवा एवं पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सकों से साइकोक्निक मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डॉ. पवन कुमार ने कैनाल कॉलोनी डिस्पेंसरी, एमजीएम जिला अस्पाल एवं सीएचसी संगरिया में व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने हीटवेव के संबंध में रिजर्व वार्ड, पंखे, कूलर, एसी की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता के साथ-साथ चिकित्सकों से मिलकर उपचाराधीन रोगियों की जानकारी ली। स्वास्थ्य भवन में देर शाम हुई विभागीय बैठक में उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस