E-Manas/ई-मानस

E Manas

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का हनुमानगढ़ दौरा

ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर दो दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर

ऊर्जा विभाग की योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक




हनुमानगढ़। ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर सोमवार को दो दिवसीय हनुमानगढ़ के दौरे पहुंचे।  ऊर्जा राज्य मंत्री नागर श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ सर्किट हाउस पहुंचे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में ऊर्जा विभाग की योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, लोड एक्सटेंशन, कृषि कनेक्शन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। श्री हीरालाल नागर ने कहा कि आने वाली गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे, ऐसी व्यवथाएं सुनिश्चित करनी होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्युत की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने कहा कि अभियंता अपने स्तर पर अधीनस्थ क्षेत्र में आवश्यक कार्य, मरम्मत इत्यादि करवाकर अभी से पूरी तैयारी कर लेवें, अधिकारी नियमित रूप से विद्युत उपलब्धता और वितरण की निगरानी करें जिससे गर्मी के समय में आमजन को निरन्तर बिजली मिलती रहे। साथ ही जीएसएस पर होने वाले कार्य समय पर होंगे तथा विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा। नागर ने कहा कि राज्य सरकार ने कैंचियां में 400 केवी के जीएसएस के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही कार्य प्रारम्भ कर दिया है। 400 केवी का जीएसएस बनने से इस क्षेत्र के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की निरन्तर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इस क्षेत्र के लिए यह जीएसएस बहुत ही महत्वपूर्ण है। बजट के दौरान राजस्थान में 400 केवी का जीएसएस एकमात्र कैंचियां में स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि जो वेंडर समय पर काम नहीं करते, उनके पैनल्टी लगाई जाए तथा उन्हें अगले नए कार्य नहीं देने की भी कार्रवाई की जानी चाहिए। वेंडर अपने कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिये बहुत सारी टीमें बनाकर कार्य करें तभी निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो सकेगा। समीक्षा के उपरांत श्री नागर सूरतगढ़ थर्मल गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे लखूवाली हेलीपैड से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। बैठक में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपिनी, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, जनप्रतिनिधि अमित सहू, जनप्रतिनिधि श्रीमती गुलाब सिंवर, श्रीमती दमयंती बेनीवाल, ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता के के कस्वां, अधीक्षण अभियंता रिछपाल चारण मौजूद रहें। 




Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस