E-Manas/ई-मानस

E Manas

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का हनुमानगढ़ दौरा

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर दौरा 

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सोमवार सुबह हनुमानगढ़ पहुंचे, लखूवाली हैड, घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का किया निरीक्षण 



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 8 अप्रैल को जिले में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, जिला कलेक्टर काना राम और विभागीय अधिकारियों से की चर्चा और  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, धर्मेन्द्र मोची, जनप्रतिनिधि  प्रमोद डेलू, देवेंद्र पारीक, अमित सहू, सम्भागीय आयुक्त रविकुमार सुरपुर, जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह, मुख्य अभियंता (उत्तर)  प्रदीप रुस्तगी साथ उपस्थित रहे। मंत्री सुरेश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं। सेम की समस्या के समाधान के लिए मजबूती से प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार इसका समयबद्ध निस्तारण करेगी। मंत्री रावत ने कहा कि नहर में जल प्रदूषण रोकने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार को पत्र लिखे गए हैं। इसका भी शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा। मंत्री रावत ने बजट में सिंचाई तंत्र को अधिक मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस