E-Manas/ई-मानस

E Manas

स्वास्थ्य समिति की बैठक

स्वास्थ्य समिति की बैठक: योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिला कलेक्टर ने जताई चिंता

कम वजन बच्चों के लिए विशेष अभियान के निर्देश

कर्मयोगी पोर्टल पर सर्वाधिक प्रशिक्षण वालों का सम्मान


हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं, ढांचे से जुड़े कार्यों और मौसमी चुनौतियों को लेकर समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत लंबित कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसियों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। लाडो प्रोत्साहन योजना में प्रथम किश्त से वंचित लाभार्थियों के प्रकरण में असंतोष जताते हुए एक सप्ताह में सभी लंबित भुगतान पूरे करने को कहा। साथ ही कम वजन नवजात शिशुओं के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए गए।

हरियालो राजस्थान और हीट वेव को लेकर  निर्देश

चिकित्सा विभाग को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 10,000 पौधों का लक्ष्य मिला है। कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिए स्थान चयन, प्रभारी नियुक्ति और पूर्व में लगाए पौधों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। हीट वेव से बचाव के लिए सभी सीएचसी में एसी, कूलर, पंखे, वाटर कूलर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी एक वार्ड को एसी वार्ड के रूप में विकसित करने का प्रयास करें।

आरोग्य पोर्टल का प्रशिक्षण

इस मौके पर मानस नशा मुक्ति अभियान की मॉनिटरिंग के लिए ई-आरोग्य पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अब मरीजों की भर्ती और दवाओं का रिकॉर्ड पोर्टल पर देखा जा सकता है। सभी बीसीएमओ को निरीक्षण के दौरान पोर्टल पर डाटा जांचने के निर्देश दिए गए।

टीकाकरण अभियान और टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा

कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों की सूची प्राप्त कर हर 15 दिन में नरेगा साइट, विद्यालय, मंडी व ईंट भट्टों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ पेयजल के लिए अंतिम छोर के गांवों से पानी के नमूने जांच हेतु भेजने की बात कही गई। 25 से 30 अप्रैल तक चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान की प्रतिदिन रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही टीबी मुक्त अभियान के लिए ग्राम पंचायतवार एक्शन प्लान बनाकर भेजने को कहा गया।

कर्मयोगी पोर्टल पर सर्वाधिक प्रशिक्षण वालों का सम्मान


आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर विभाग के सभी अधिकारियों को कम से कम 5 कोर्स अनिवार्य रूप से पूरे करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रशिक्षण में अव्वल रहने वालों में श्रीमती बाला (एएनएम) प्रथम, डॉ. साहिल सहारण द्वितीय और डॉ. मनोज अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस