रावतसर में मानस नशा मुक्ति एवं मानसिक रोग शिविर का आयोजन, 101 मानसिक रोगी हुए लाभान्वित
हनुमानगढ़। मानस नशा मुक्ति अभियान एवम् राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर कानाराम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई हनुमानगढ़ द्वारा सीएचसी रावतसर में शनिवार को नशा मुक्ति एवं मनोरोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ ओ. पी. सोलंकी ( वरिष्ठ मानसिक रोग एवम नशा मुक्ति विशेषज्ञ) एनसीडी काउंसलर कमल किशोर, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से अंजू बाला, त्रिलोकेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। डॉ ओपी सोलंकी मानसिक रोग एवम नशा मुक्ति विशेषज्ञ ने कैम्प के दौरान आने वाले सभी मरीज़ो को महीने के दूसरे शनिवार को लगने वाले मानसिक स्वास्थ्य कैंप के बारे में अवगत कराया एवं मानसिक रोगों की जानकारी दी कैम्प में विभिन प्रकार के नशा व मानसिक रोगों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कैंप मे 11 नशे के रोगियों का उपचार किया गया जिसमें से 5 रोगियों ने नशा छोड़ने की इच्छा जताई, जिनकी काउंसलिंग की गई एवं आवश्यक दवा दे कर मोटिवेट किया गया । कैंप के दौरान रेगुलर फॉलोअप से दवा ले रहे 1 मरीज ने पूर्ण रूप से नशा छोड़ दिया शिविर में आए 101 मरीजों का उपचार किया एवं मरीजों को दवा वितरण किया ।