सीमा पर स्थिति सामान्य, अधिकारियों के अवकाश बहाल
जिला कलक्टर ने आपदा प्रबंधन आदेश को किया प्रत्याहारित
हनुमानगढ़। सीमा पर उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पूर्व में जारी किए गए अवकाश निरस्तीकरण आदेश को जिला प्रशासन ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए वापस ले लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत, मुद्ध क्षेत्र की आपात स्थिति के मद्देनज़र जिले एवं उपखंड/ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों को 08 मई 2025 को कार्यालय आदेश के माध्यम से निरस्त किया गया था।अब स्थिति सामान्य होने के कारण, जिला कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक श्री काना राम ने उक्त आदेश को प्रत्याहारित (रद्द) कर दिया है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों के पूर्ववत अवकाशों की स्थिति बहाल हो गई है।
Tags:
हनुमानगढ़