हनुमानगढ़ नगरपरिषद ने चलाया निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान, खुले में घूमते 113 पशु किए जब्त
नगरपरिषद की पशुपालकों से अपील, पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें
![]() |
नगरपरिषद निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान |
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ की टीम द्वारा इस सप्ताह टाउन एवं जंक्शन क्षेत्र में निराश्रित एवं दुधारू पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान उन पशुओं के विरुद्ध था जो आम सड़कों पर खुले में घूमते हुए आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। अभियान के तहत 23 व 24 मई को टाउन क्षेत्र के भट्टा बस्ती, अम्बेडकर चौक, सिविल लाइन, चुना फाटक एवं गांधी नगर इलाकों से 80 पशुओं को तथा जंक्शन बाजार क्षेत्र से 33 पशुओं को पकड़ा गया। इन सभी को नंदी शाला, बाजार क्षेत्र गौशाला एवं कैनाल कॉलोनी गौशाला में सुरक्षित रूप से अवरोधित किया गया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती रमनदीप कौर द्वारा आमजन को समझाइश की गई कि वे अपने पशुओं को खुले में छोड़ने के बजाय बाड़े में ही रखें। अभियान की कार्रवाई हल्का इंचार्ज श्री विनोद कण्डा एवं श्री बलवंत कुमार के सहयोग से संपन्न की गई। नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें। खुले में छोड़े गए पशुओं को जब्त कर लिया जाएगा एवं उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जब्ती एवं देखरेख से संबंधित समस्त हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी पशुपालक की होगी।
Post a Comment