'हिम्मत ना हार फकीरा चल चल चला चल' गाने से दिया दिव्यांगो को हौंसला व नई राह
टिब्बी में उपखंड कार्यालय में "दिव्यांग सेवा आपके द्वार" मिशन के तहत कार्यक्रम
25 दिव्यांगो को वितरित किए यूडीआईडी कार्ड, रोडवेज पास व स्मार्ट कार्ड, एक दिव्यांग को मिली ट्राई साईकिल, खुशी से झलका चेहरा, जताया आभार
![]() |
टिब्बी। उपखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को दिव्यांग सेवा आपके द्वार" के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जांगिड़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने की। इस दौरान दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांग उपकरण व यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। खास बात ये भी रही गांव सलेमगढ़ मसानी के दिव्यांग ( शत प्रतिशत नेत्रहीन) सरदार सतपालसिंह द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने व हौंसला बढ़ाने के उद्देश्य से ब्रेल लिपि के माध्यम से महेंद्र कपूर की आवाज में 'हिम्मत ना हार फकीरा चल चल चला चल' गाना गाकर सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि गरीब व असहाय एवं दिव्यांगजन की सेवा करना मनुष्य का धर्म है मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है जो नरसेवा नारायण सेवा के बराबर है। समिति द्वारा"दिव्यांग सेवा आपके द्वार"मिशन के तहत अतिथिगणों ने उपखंड क्षेत्र के 25 दिव्यांगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ के सहयोग से दिव्यांग पहचान हेतु यूडीआईडी कार्ड एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया। वही चलने फिरने में असक्षम खाराखेडा़ निवासी दिव्यांग भगवानसिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ़ के सहयोग से ट्राई साइकिल भेंट की गई। इस मौके पर दिव्यांगो के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जांगिड़ एवं उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने दिव्यांगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न उपखंड क्षेत्र में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों की सहायतार्थ निस्वार्थ भाव से किए जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम में सलेमगढ़ मसानी दिव्यांग सतपालसिंह द्वारा दिव्यांगों का हौंसला बढ़ाने पर अतिथियों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर टिब्बी बार संघ अधिवक्ता रविंद्र शर्मा, न्यायालय कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार, समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण सहित उपखंड व तहसील कार्यालय स्टाफ एवं दिव्यांगजन मौजूद रहे।