मसीतांवाली के चक 4-5 आरडब्ल्यूबी में उपस्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास
टिब्बी। मसीतांवाली ग्राम पंचायत के चक 4-5 आरडब्ल्यूबी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। खास बात ये है कि उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए चक के भामाशाह परिवार के पुत्रों ने अपनी पिता की स्मृति में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए भी दान की। चक के स्वर्गीय रामप्रताप पूनियां नी स्मृति में उनकी धर्मपत्नी गिरदावरी देवी, पुत्र पृथ्वीराज, बालकृष्ण, चुन्नीलाल, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपिनी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष गिरधारी टाक, महेंद्र ढुकिया ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। उपस्थित लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि दान करने वाले परिवारजनों का आभार व्यक्त किया।
Tags:
स्थानीय खबरे