हनुमानगढ़ जिले की 168 आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधरेंगे हालात

हनुमानगढ़ जिले में 168 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 262.07 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्वार और निर्माण कार्य स्वीकृत

प्रदेश में 50 करोड़ की मंजूरी, 3688 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की होगी मरम्मत




हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेशभर में संचालित 3688 मरम्मत योग्य विभागीय आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 50 करोड़  रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। यह राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशक को पीडी खाते से खर्च करने की अनुमति दी गई है।

इस योजना के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले के 168 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों में 262.076 लाख रुपए की लागत से मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, जयपुर की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तकनीकी सक्षम अभियंता द्वारा पूर्व में आंकलन एवं अनुमोदित विस्तृत तकमीने के अनुसार ही यह कार्य किया जाएगा। 

निर्माण कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयसीमा के प्रति विशेष सख्ती बरती जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान को यह सुनिश्चित करना होगा सभी कार्य पूर्ण समयसीमा में हों। यह निर्णय आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post