विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
जर्जर भवनों को चिह्नित कर लगाए चेतावनी बोर्ड, निराश्रित पशुओं को करें शिफ्ट, खुले ट्रांसफार्मरों की हो फेंसिंग
हनुमानगढ़। जिले की विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जर्जर भवनों के मुद्दे पर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जर्जर भवनों का तुरंत निरीक्षण कर सूची तैयार करें, उन्हें "जर्जर भवन" घोषित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाए। उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य रूप से कार्यालय को सौंपा जाए। साथ ही निर्देश दिए कि कोई भी विभागीय गतिविधि ऐसे भवनों में संचालित न की जाए। जर्जर भवनों के संबंध में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई ट्रांसफार्मर बिना फेंसिंग के खुले में लगे हुए हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की 7 दिन के भीतर फेंसिंग कराना अनिवार्य है। इस पर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता श्री रिछपाल चारण ने बताया कि अब तक 1352 ट्रांसफार्मर उचित ऊंचाई पर बनाए जा चुके हैं, जबकि 645 ट्रांसफार्मर अभी खुले में हैं। शेष सभी की फेंसिंग करवाई जा चुकी है। खुले ट्रांसफार्मरों की शीघ्र फेंसिंग करवाई जाएगी। निराश्रित पशुओं की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जाहिर की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर और गांवों दोनों क्षेत्रों में सड़कों पर घूमते पशु न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा कर रहे है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे पशुओं को गौशालाओं या नंदी शालाओं में तत्काल शिफ्ट किया जाए। बैठक में डेंगू व मलेरिया रोकथाम, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जलभराव की स्थिति, कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर, स्मार्ट मीटर योजना सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने अंगदान अभियान को भी आमजन तक पहुंचाने तथा आमजन से अंगदान की ई- शपथ के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। के बैठक में एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, नवनियुक्त नोहर एसडीएम श्री राहुल श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
Post a Comment