अंतोदय शिविर डबली कलां के चक 4-6 आरपी के ग्रामीणों की 27 वर्ष पुरानी समस्या का लेकर आया समाधान
डिस्कॉम के सब डिविजन रावतसर, हनुमानगढ़ टाउन व टिब्बी के चक 4- 6 आरपी में आने वाली 35 किमी विद्युत लाइन में आए फॉल्ट दूर करने में लगते थे 3-4 दिन,
टिब्बी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत डबली कला में सोमवार को आयोजित अंतोदय शिविर चक 4-6 आर पी के ग्रामीणों व किसानो के लिए राहत लेकर आया। डबली कलां के चक 4-6 आरपी में आने वाली विद्युत लाइन 1998 से डिस्कॉम के सब डिविजन रावतसर से हनुमानगढ़ टाउन के क्षेत्र से होते हुए टिब्बी क्षेत्र में आती है। चक 4-6 आरपी टिब्बी उपखंड के अधीन है जिसमें 35 किमी लंबी विद्युत आती है। फॉल्ट की स्थिति में 3-4 दिनों तक फॉल्ट सही नहीं हो पाते थे। क्यों कि पहले उस फॉल्ट को रावतसर वाले, उसके बाद हनुमानगढ़ टाउन वाले क्लियर करने बाद अंत में टिब्बी वाले देखते थे। इस दौरान विद्युत सप्लाई चालू नहीं होने से पेयजल की समस्या, सिंचाई हेतु ट्यूबवेल, छोटे रोजगार जो सप्लाई से संबंधित है उन्हें असुविधा रहती थी। लाइन फॉल्ट होने पर जल्दी सही हो पाती थी। अंतोदय शिविर ग्रामीणों की 27 वर्ष पुरानी इस समस्या का समाधान लेकर आया। विद्युत लाइन रावतसर सब डिविजन से हटाकर अब विद्युत लाइन टिब्बी सब डिविजन में से ही निकलेगी। जिसे मिर्जावाली मेर जीएसएस से जोड़कर करीब 18 किमी लाइन में बदल दिया गया। जिसके बाद अब फॉल्ट की स्थिति में करीब 1 घंटे में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। जिससे इस चक के ग्रामीणों में खुशी जाहिर करते हुए सरकार व डिस्कॉम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बोले अब पेयजल, सिंचाई पानी के लिए नहीं होगी परेशानी..........। इस मौके पर बीडीओ श्यामसुन्दर मूंड, प्रशासक गुरदयाल मूंड, कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा, मनोज पांडर, विश्वनाथ पूनियां आदि मौजूद रहे।