E-Manas/ई-मानस

E Manas

घग्घर नदी के जीरो हैड का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने घग्घर क्षेत्र के जीरो हेड का किया निरीक्षण, परिकामड़िया में प्रशासकों से की चर्चा



हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को टिब्बी क्षेत्र के घग्घर नदी तटबंध स्थित जीरो हेड का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंधों की स्थिति, जल प्रवाह की संभावनाओं तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों का गहन अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तटबंधों की मजबूती और निगरानी में कोई ढिलाई नहीं रखी जाए तथा जलभराव और कटाव की स्थितियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने परिकामड़िया ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रशासकों से चर्चा की। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण, नालों की सफाई, जलभराव रोकथाम सहित ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य समस्याओं के समाधान के संबंध में फीडबैक लिया।

जिला कलेक्टर ने प्रशासकों से कहा कि ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन की प्राथमिक तैयारिया पूरी रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित किया जा सके। ग्रामीणों को जागरूक करने और प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करने पर बल दिया। 

इस मौके पर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार श्री हरीश टाक, संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

____

Post a Comment

Previous Post Next Post