टिब्बी उपखंड में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में दो दिवसीय सेच्युरेशन कैंप का होगा आयोजन
14 जुलाई से 6 अगस्त तक वंचित किसानो की फॉर्मर आईडी बनाने के लिए सर्किल स्तर पर लगेंगे शिविर
टिब्बी। प्रदेश सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजना से प्रदेश के किसान को डिजिटल पहचान देने के लिए चलाए जा रहे फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी की फार्मर आईडी शत प्रतिशत बनाया जाने के उद्देश्य से टिब्बी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने ब्लॉक के प्रत्येक राजस्व सर्किल स्तर पर दो दिवसीय सेच्युरेशन कैंप का आयोजन के लिए शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत फॉर्मर रजिस्ट्री से वंचित किसानो की पेंडेंसी को शून्य करने के निर्देश जारी करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किय है। ये शिविर गिरदावर सर्किल स्तर पर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होंगे। ब्लॉक में ये शिविर 14 व 15 जुलाई को सालीवाला सर्किल में ग्राम पंचायत सालीवाला, गुडिया, खाराखेड़ा साबूआना के किसानो की फॉर्मर आईडी बनेगी। 16 व 17 जुलाई को सुरेवाला सर्किल में ग्राम पंचायत सुरेवाला नाईवाला, कुलचन्द्र, सहारणी के किसान लाभान्वित होंगे। 18 व 21 जुलाई को बशीर सर्किल में जिसमें ग्राम पंचायत बशीर, मल्लडखेडा, चन्दूरवाली के किसान शामिल होंगे। 22 व 23 जुलाई को डबली खुर्द सर्किल में ग्राम पंचायत डबली खुर्द, डबली कलां, रामपुरा उर्फ रामसरा के, 24 व 25 जुलाई को सिलवाला खुर्द सर्किल में ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द, मेहर वाला, 2 केएसपी व मसीतांवाली, 28 व 29 जुलाई को तलवाड़ा झील सर्किल में ग्राम पंचायत तलवाड़ा, बेहरवाला कलां, राठीखेड़ा, 30 व 31 जुलाई को चाहूवाली सर्किल के गांव चाहूवाली, मिर्जावाली मेर व खिनानियां, 1 अगस्त व 4 अगस्त को शेरेका सर्किल में गांव शेरेका, पन्नीवाली व पीरकामड़िया, 5 व 6 अगस्त को टिब्बी सर्किल में पंचायत समिति टिब्बी में आयोजित शिविर में टिब्बी, सलेमगढ़ मसानी, व 4 केएसपी के किसानो की फॉर्मर आईडी बनेगी। जिससे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा