हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति अभियान को मिलेगा रचनात्मक रूप, विद्यार्थियों के चित्रों से जागेगा जन-मानस
जिले में तीन चरणों व दो समूह में होगी चित्रकला प्रतियोगिता
12 जुलाई को पीईईओ/यूसीईईओ स्तर पर, 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर और 22 जुलाई, 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
हनुमानगढ़। जिले में संचालित नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा जन-मानस को जागरूक करने हेतु एक रचनात्मक पहल की जा रही है। इसी सिलसिले में सभी विद्यालयों में चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों व युवाओं के माध्यम से समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित होगी। सर्वप्रथम 12 जुलाई, 2025 को पीईईओ/यूसीईईओ स्तर पर, 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर और 22 जुलाई, 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कैनाल कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन में प्रातः 08:30 बजे आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में दो समूह बनाए गए हैं, प्रथम जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) और द्वितीय सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) रहेगा।
विद्यालय स्तर पर प्रत्येक वर्ग से केवल प्रथम विजेता ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं, ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे।
शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगिता स्थल पर नशा मुक्त प्रतियोगिता का बैनर तथा कक्षा-कक्ष के ब्लैक बोर्ड पर विषय लिखा होना अनिवार्य होगा। सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करें तथा चयनित विद्यार्थियों की सूची, 5 वीडियो और 5 स्पष्ट फोटोग्राफ प्रेषित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कड़ेला ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने हेतु शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश हर घर तक पहुंच सके।