E-Manas/ई-मानस

E Manas

हनुमानगढ़ एमजीएम जिला अस्पताल राज्य में रहा प्रथम

जिला अस्पताल ने कायाकल्प पुरस्कार में रचा इतिहास, राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया

स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण के उत्कृष्ट मानकों के लिए मिला 50 लाख रुपए का पुरस्कार

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाऊन स्थित महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय ने एक बार फिर जिले का गौरव बढ़ाते हुए कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए दिया जाता है। यह उपलब्धि जिला अस्पताल की टीम एवं व्यवस्थाओं की उत्कृष्टता का प्रमाण है।

राज्य के 17 चिकित्सा संस्थानों के बीच हुए एक्सटर्नल मूल्यांकन में हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल ने 85.14 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अस्पताल को भारत सरकार से 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन व मरीजों को बेहतर सेवाएं देने में खर्च की जाएगी।

पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अस्पतालों में स्वच्छता व गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहित करना है। राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति ने भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रथम, द्वितीय व पीयर असेसमेंट के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की है।

एमजीएम जिला अस्पताल इससे पहले भी वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। पीएमओ ने इस सफलता का श्रेय चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post