दिव्यांग बीपीएल परिवार की बेटी को मिला पालनहार योजना का सहारा, जताया सरकार का आभार
हनुमानगढ़/टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डबली खुर्द में आयोजित जनकल्याण शिविर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत लेकर आया। शिविर में गरीबी मुक्त गांव योजना के प्रथम चरण में चयनित बीपीएल परिवार के दिव्यांग बलराम पुत्र चौथाराम मेघवाल की बेटी को पालनहार योजना से जोड़कर उसे लाभान्वित किया गया।
बलराम ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व गेहूं की कटाई के दौरान थ्रैशर पर मजदूरी करते समय उनका एक हाथ कट गया था, जिससे वे अब पूर्णतः काम करने में असमर्थ हैं। शिविर के दौरान प्रगति प्रसार अधिकारी श्री धर्मेंद्र छींपा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री संदीप मील के प्रयासों से बलराम की 15 वर्षीय बेटी को पालनहार योजना में शामिल किया गया। इससे परिवार को आर्थिक संबल मिला और बालिका की शिक्षा-पालन में राहत पहुंचेगी।
बलराम ने सरकार और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि गरीबी मुक्त गांव योजना वास्तव में ज़रूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रही है। इस तरह की योजनाओं से उन्हें न केवल सामाजिक सुरक्षा मिलती है बल्कि आत्मनिर्भर बनने की राह भी प्रशस्त होती है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, बीडीओ श्री श्यामसुंदर मूंड, नायब तहसीलदार श्री सूर्यदेव स्वामी, शिविर प्रभारी एवं सहायक कृषि अधिकारी श्री बेअंत सिंह, प्रशासक श्री रामनारायण सहारण, ग्राम विकास अधिकारी श्री राजेंद्र शर्मा तथा कनिष्ठ सहायक श्री वेदप्रकाश सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
0 Comments