20 वर्षों पुराना विवाद सुलझा, जनाणा शिविर में किसानों को मिला राहत का तोहफा
विधायक श्री संजीव बैनीवाल ने विद्यालय भवन हेतु दो कक्ष निर्माण की घोषणा की
हनुमानगढ़/भादरा। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत भादरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जनाणा में गुरुवार को आयोजित शिविर ग्रामीणों और किसानों के लिए बहुआयामी राहत लेकर आया। वर्षों से लंबित विवादों का समाधान कर ग्रामीणों को सीधे-सीधे लाभान्वित किया गया। कैंप में 8 खाता विभाजन प्रकरणों का समाधान किया गया, जिनमें 12 काश्तकार लाभान्वित हुए। ये विवाद पिछले 20 वर्षों से लंबित थे, जिन्हें प्रशासनिक समझाइश से सुलझाया गया। साथ ही सीमा ज्ञान के 8, रास्ते से संबंधित 12, धारा 136 के दो, धारा 166 के 11 और एक तरमीम शुद्धि के प्रकरणों का भी मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना से जुड़े मामलों का निस्तारण भी शिविर में किया गया। इस दौरान विधायक श्री संजीव बैनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनाणा में विधायक निधि से दो कक्ष निर्माण की घोषणा कर ग्रामवासियों को तोहफा दिया। शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा 8 पट्टे वितरित किए गए, जबकि मिशन हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण और स्वामित्व योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर प्रशासक श्रीमती कृष्णा देवी, एसडीएम श्री कल्पित शिवराण, तहसीलदार श्री धर्मेंद्र जांदू, विकास अधिकारी श्रीमती शिला देवी, उप तहसीलदार श्री हरबंशलाल नैण, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री सुरेश भिलारा, गिरदावर श्री पुरुषोत्तम लाल, पटवारीगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी विभागों ने मौके पर ही अधिकतर प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर आमजन में राज्य सरकार के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।