E-Manas/ई-मानस

E Manas

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर के सफलता की कहानी

आमजन व किसानों को कल्याणकारी योजनाओं से समस्याओं का मिला समाधान और मिली राहत, जताया आभार 

हनुमानगढ़/टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मसीतांवाली में आयोजित जनकल्याण  शिविर में आमजन व किसानों को योजनाओं से समस्याओं का समाधान के साथ साथ राहत भी मिली। शिविर में कृषि विभाग के पर्यवेक्षक रणजीत सिंह स्वामी व मंजू भड़िया ने लघु सीमांत कृषक मांगीलाल पुत्र बनवारी लाल टाक, कृष्ण चंद्र पुत्र चंदूराम को जैविक गोवर्धन इकाई योजना के निर्माण हेतु स्वीकृति मिली। वही चक 6 आरडब्ल्यूबी के किसान सूर्यताप पुत्र श्री मोहनलाल  व 2 एमएसटी के कृषक अनिल पुत्र रणजीत को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत डिग्गी निर्माण के लिए स्वीकृति जारी कर लाभान्वित किया। 

कृषि विभाग ने सिंचाई की तकनीकों व जैविक कृषि के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जल संचयन के लिए डिग्गी निर्माण, रसायनों  व कीटनाशकों के निरंतर पर अत्यधिक उपयोग से उत्पादन में हो रही कमी के चलते परेशान कृषकों को शुद्ध जैविक खेती करने के बारे बताते हुए जैविक गोवर्धन इकाई के निर्माण के लिए प्रेरित किया। लाभान्वित कृषको बोले कि इन योजनाओं हमें समस्याओं का समाधान भी मिला और राहत भी। जिसके लिए सरकार का आभार जताया इस अवसर पर शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, देहात मंडल अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल टाक, श्री महेंद्र ढुकिया आदि मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post