जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
निर्धारित समय में पूर्ण हों निर्माण कार्य: जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सोमवार को सांय नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि देरी करने वाली निर्माण एजेंसियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. यादव ने सबसे पहले सॉलिड ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट के चारों ओर सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने व पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि समयबद्धता का पालन नहीं करने पर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने टाउन हॉल, डंपिंग यार्ड एवं सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट अन्य निर्माण स्थलों का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग कर गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, नगर परिषद एईएन श्री वेद सहारण, जेईएन श्री विनोद पचार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
____
Post a Comment