E-Manas/ई-मानस

E Manas

सैनिक समस्या समाधान शिविर

भादरा में 18 जुलाई को पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर

हनुमानगढ़। भादरा के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के लिए पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का आयोजन गांधी पार्क पेंशनर भवन, भादरा में किया जाएगा। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की पेंशन, भत्ते, चिकित्सा सुविधा, व अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज जैसे पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वह मोबाइल नंबर जो स्पर्श पोर्टल व बैंक खाते से जुड़ा हो साथ लेकर आए, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post