E-Manas/ई-मानस

E Manas

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफलता की कहानी

एकल नारी पेंशनर महिला के दो बच्चों को पालनहार योजना के लाभ के लिए किया चिंहित 

शिविर में बुलाकर करवाया आवेदन, प्रतिवर्ष 40 हजार का मिलेगा आर्थिक संबल 


टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को गांव कुलचंद्र में जन रो हक जन रे द्वार व अंत्योदय संकल्प के लिए आयोजित जनकल्याण शिविर में चिन्हित एकल नारी पेंशनर महिला को सामाजिक न्याय ए अधिकारिता विभाग ने शिविर में बुलाकर दो बच्चों को पालनहार योजनाए आवेदन करवाया जिससे महिला को आर्थिक संबल से मिलेगी खुशियां। गांव की एकल नारी पेंशन महिला रेणुबाला को 5 माह पूर्व  उसके पति की मृत्यु के बाद उसके सामने बेटी दिव्या (10) व बेटे दीपक(9) के पालन पोषण के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उसे शिविर में बुलाकर उसके दोनों बच्चों को विद्यालय से पढ़ाई के लिए अध्ययनरत प्रमाण पत्र लेकर पालनहार योजना के लिए चिन्हित कर आवेदन करवाया।  जिससे दोनों बच्चों को प्रतिवर्ष 40 हजार की आर्थिक सहायता मिल पाएगी। महिला को आर्थिक सबल मिलने से वह आत्म निर्भर बन पाएगी। महिला ने इस योजना में लाभ दिलवाने के लिए सरकार व अधिकारियों का आभार जताया। इस मौक पर शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, प्रशासक विनोद जाट, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आईए सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post