सफलता की कहानी
विधवा महिला बेटी की शादी के बाद आर्थिक रूप से हुई कमजोर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से आर्थिक संबल तो जताया आभार,
तो बोली राम जी, थारो भल्लो करें......
टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरवाला में आयोजित शिविर में विधवा महिला की बेटी की शादी के बाद आर्थिक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ तो सरकार का आभार जताते हुए बोली कि राम जी थारो भल्लो करें। शिविर में आई मिर्जावाली मेर की विधवा महिला निर्मला देवी जिसके पति चानन राम मेघवाल की 14 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसने अपनी बेटी कविता को मजदूरी से जैसे तैसे लालन पालन कर 06 मार्च 2025 उसकी शादी की थी। जिसके बाद वह आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो चुकी थी। आज गांव मेहरवाला में जनकल्याण शिविर का पता चला और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संदीप मील ने निर्मला देवी को विधवा, दिव्यांग व बीपीएल परिवार की महिला की बेटी की शादी पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और निर्मला देवी को इस योजनांतर्गत चिन्हित कर आवेदन करवाया और शिविर में ही आवेदन की स्वीकृति जारी करवाई। उसे इस योजना में 41 हजार का आर्थिक संबल मिला। जिसके बाद सरकार का आभार जताते हुए बोली कि राम जी......थारो भल्लो करें। इस अवसर पर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सूर्यदेव स्वामी, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री कर्मजीत सिंह, गिरदावर श्री अजय शर्मा, वरिष्ठ लिपिक श्री संदीप मील ने महिला को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।